प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petewar block) के हद में चलकरी बस्ती गिरि टोला में आगामी 8 मई से 12 मई तक पांच दिवसीय श्रीराम महायज्ञ का आयोजन होने जा रहा है। इसके लिए एक अप्रैल को एक कमेटी गठित करके अभी से तैयारी शुरू हो गई है।
जानकारी के अनुसार आयोजित यज्ञ के लिए गठित कमेटी में अध्यक्ष कामेश्वर गिरि, उपाध्यक्ष मुन्ना गिरि, सचिव रूपलाल गिरि, उप सचिव सुदामा एवं नरेश गिरि, कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार गिरि, उप कोषाध्यक्ष देवानंद गिरि एवं नगन प्र नायक आदि चुने गए।
बताया गया कि संयोजक श्रीश्री 1008 रामशरण गिरि जी महाराज एवं देवघर के आचार्य अनिल बाल ब्यास यज्ञ में पधारने वाले हैं, जबकि पूजा-पाठ की सारी जिम्मेवारी आचार्य गोबर्धन बाबा संभालेंगे।
188 total views, 1 views today