एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो प्रखंड के चार नंबर स्थित लाल ग्राउंड में एक अप्रैल को उत्कल समाज बेरमो कोयलांचल कमिटी द्वारा उत्कल दिवस महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम (Organized cultural events) में मधुर संगीत का आनंद लेते हुए उपस्थित दर्शकों ने तालियां बजाकर कलाकारों का सम्मान किया। मौके पर उत्कल समाज के सलाहकार विजय भोई ने कहा कि आज के ही दिन उड़ीसा में हर्षोल्लास व धूमधाम से उत्कल दिवस महोत्सव का आयोजन किया जाता है।
हम लोग भी उड़ीसा से झारखंड (Jharkhand) आकर सैकड़ों साल से रह रहे हैं। यहां भी अपनी कला संस्कृति, अपनी पहचान संस्कार को युवाओं एवं आने वाले पीढ़ियों को जानकारी देने के लिए महोत्सव का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीसीएल ढोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक एमके अग्रवाल, बीएंडके महाप्रबंधक एमके राव, गांधीनगर थाना प्रभारी अनूप कुमार सिंह, बेरमो विधायक प्रतिनिधि सुनील कुमार सिंह, रिंकू निषाद, ढोरी के क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन प्रतुल कुमार, आदि।
बीएंडके के क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन राजीव कुमार (Administration Rajeev Kumar), समाजसेवी अनिल अग्रवाल, श्रमिक नेता आफताब आलम खान, सुबोध सिंह पवार, श्यामल सरकार, श्याम नारायण सतनामी सहित बड़ी संख्या में उड़िया समाज के महिला-पुरुष व् बच्चे उपस्थित थे।
151 total views, 2 views today