एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। अंग्रेजों के खिलाफ सन् 1857 के विद्रोह के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह के प्रपौत्र (परपोते) बबलू सिंह की भोजपुर में हत्या कर देना जघन्य और बर्बर कार्रवाई है। सरकार (Government) घटना की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों को जेल में बंद करे। उक्त बातें भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्या बंदना सिंह ने एक अप्रैल को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।
जारी विज्ञप्ति में महिला नेत्री सिंह ने कहा कि बबलू सिंह हत्याकांड तथाकथित भाजपा-जदयू के सुशासन की सरकार के माथे पर काला धब्बा है। उन्होंने कहा कि प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह की मौत के बाद उनके बदन को अंग्रेजी हुकूमत लाख कोशिश के बाद भी छू नहीं सकी थी।
उनके वंशज का आजाद भारत में निशृंस हत्या कर देना, यह कहीं से बर्दाश्त के काबिल नहीं है। भाकपा माले इस जघन्य घटना की घोर निंदा करते हुए इसकी उच्च स्तरीय जांच कराने, दोषियों पर 302 का मुकदमा दर्ज करने, हत्याकांड का स्पीडी ट्रायल चलाकर दोषियों को तत्काल सख्त सजा देने की मांग करती है।
192 total views, 2 views today