केंद्रीय मंत्री रहे एल पी शाही के पुत्र थे स्व हेमंत शाही
संतोष कुमार/वैशाली (बिहार)। वैशाली जिले (Vaishali district) और ऐतिहासिक स्थल वैशाली क्षेत्र का एक ग्राम है साइन। जो गोरौल क्षेत्र में आता है। उसी ग्राम की मिट्टी से जुड़े दो लोग जो परस्पर पिता पुत्र रहे।
पिता केंद्रीय मंत्री रहे ललितेश्वर प्रसाद शाही और उनका पुत्र हेमंत शाही। जो पूर्व विधायक भी रहे। अब वे दोनों इस संसार में नहीं रहे। चाहने वालों की याद में वे बार बार प्रतिष्ठित रूप में स्मरण किए जाते हैं।
ऐसा ही एक खास अवसर 30 मार्च को आया। जब उनके शहादत दिवस पर कई चर्चित और सामान्य रहिवासियों ने उन्हें व्यक्तिगत रूप में याद किया। कई जगह उनकी शहादत दिवस पर कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
व्यक्तिगत रूप में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में वैशाली जिले के पूर्व विधायक प्रत्याशी और चर्चित समाजसेवी जगदीशपुर ग्राम निवासी श्यामनारायण ठाकुर जगदीशपुर के अलावा दयालपुर ग्राम हाजीपुर के नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य कृष्ण कुमार उर्फ बबलू, गोलू कुमार, तिवारी टोला दयालपुर के पंकज कुमार तिवारी पूर्व सॉफ्टवेयर अभियंता सहित दर्जनों गणमान्य रहिवासी शामिल रहे।
मालूम हो कि कई वर्ष पहले हेमंत शाही की गोरौल प्रखंड कार्यालय क्षेत्र में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई थी। एक खास जाति के लोग आज भी उन्हें सिद्दत से याद करते हैं।
705 total views, 1 views today