विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में गोमियां थाना परिसर में होली एवं सब ए बारात शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर 13 मार्च को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक किया अध्यक्षता थाना प्रभारी आशीष खाखा ने की। इस बैठक में मुख्य रूप से गोमियां सीओ संदीप अनुराग टोपनो, बीडीओ कपिल कुमार एवं विधायक प्रतिनिधि विपिन कुमार नायक मौजूद थे।
इस अवसर पर शांति समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए बीडीओ कपिल कुमार ने कहा कि होली आपसी सौहार्द का त्योहार है। त्योहार ऐसे मनाये की किसी को तकलीफ न हो।
वही शातिं समिति की बैठक में उपस्थित कई पंचायत के प्रतिनिधियों ने कहा कि होली के अवसर पर विशेष रूप से डीजे बजाने वालों पर ध्यान दिया जाए, ताकि किसी तरह का कोई हुडदंग ना हो।
थाना प्रभारी आशीष खाखा ने कहा कि होली और शबे बरात एक ही दिन है। हमें एक दूसरे के धर्म का सम्मान करना चाहिए। वे अपील करते हैं कि सभी शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार को मनाये। साथ ही उन्होंने हुड़दंग मचाने वालों पर पैनी नजर रखने की बात कही।
मौके पर उपरोक्त के अलावा थाना के अवर निरीक्षक यमुना प्रसाद गुप्ता, अनुज प्रसाद, निवर्तमान मुखिया जलेश्वर हांसदा, धनंजय सिंह, पूर्व मुखिया विनोद पासवान, दुलाल प्रसाद, संदीप स्वर्णकार, किशोर बर्मन, राजकुमार यादव, रोहित यादव, मोईन खान सहित कई गणमान्य मौजूद थे।
237 total views, 1 views today