प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। आगामी त्यौहार होली को देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अपूर्वा मिंज द्वारा 12 मार्च को चंद्रपुरा क्षेत्र अंतर्गत कई प्रतिष्ठानों में जांच अभियान चलाया गया। मौके पर अनुमंडल कार्यालय के दीपक कुमार, भूषण कुमार सहित चंद्रपुरा थाना पुलिस सहित कई लोग मौजूद थे।
जानकारी के अनुसार चंद्रपुरा के नेताजी मार्केट के क्वालिटी स्वीट्स और चंद्रपुरा स्टेशन के समीप अशोक स्वीट्स एंड स्नैक्स दुकान की मिठाई जांच हेतु लिया गया। पदाधिकारी मिंज के द्वारा होटल मालिकों को कई निर्देश दिया गया।
कहा गया कि मिठाई में खाने के रंग का ही प्रयोग करें। मिठाई के डब्बे में दुकान का लाइसेंस नंबर लिखना अनिवार्य है। मिठाई के डब्बे में बनाने की तिथि और एक्सपायरी की तिथि भी लिखना अनिवार्य है। खाद्य प्रतिष्ठानों में सफाई का विशेष ध्यान रखें। लाइसेंस बनाने के लिए फर्जी एजेंट से सावधान रहें। लाइसेंस बनाने के लिए अनुमंडल कार्यालय तेनुघाट में संपर्क करें।
202 total views, 2 views today