प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बेरमो विधनसभा के फुसरो स्थित मेघदूत मार्केट (Meghadoot Market) में बीते दिनों राज मोबाईल नामक दुकान में आग लग गई थी। गिरिडीह के पूर्व सांसद (१६वी लोकसभा) रविंद्र कुमार पांडेय ने 7 मार्च को दुकान के मालिक सरफराज खान से मिल कर विस्तृत जानकारी लिए एवं सरकारी नियमानुसार मदद का भरोसा दिए।
मौके पर भाजपा (BJP) नेता अजय शर्मा, फुसरो व्यवसायी संघ के अध्यक्ष आर उनेश, वार्ड पार्षद भरत वर्मा, व्यवसायी पिंटू सिंह, इरफान अंसारी, फारूक अंसारी, पप्पू खान, रंजीत कुमार बरनवाल, राकेश मालाकार, फिरोज अंसारी आदि उपस्थित थे।
254 total views, 1 views today