प्रदान संस्था ने कोविड वैक्सीनेशन को लेकर की बैठक

प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। प्रदान संस्था के द्वारा 5 मार्च को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में कसमार प्रखंड के 10 पंचायत के कम्युनिटी हेल्थ वर्कर (Panchayat Community Health Worker एवं गांव स्तरीय वॉलंटियर (वीएलवी) के साथ कोविड वैक्सिनेशन को जागृति महिला संघ खैराचातर में बैठक आयोजित किया गया।

आयोजित बैठक में बाकी का दूसरे डोज लिस्ट एवं छूटे हुए लोगो का सर्वे कर कोरोना रोधी वैक्सीन दिलाने को लेकर चर्चा किया गया। वैक्सिनेशन प्रोजेक्ट की बीपीएम स्वेता सिन्हा (Vaccination Project’s BPM Shweta Singh) ने बताया कि आप सभी के सहयोग से पंचायत में प्रथम डोज का लक्ष्य सफलता पूर्वक प्राप्त कर लिया गया है।

अब दूसरे डोज को प्राथमिकता में रखते हुए इसे पूर्ण करना है। प्रदान के सीएचडबल्यू प्रकाश कुमार (CHW) ने बताया कि पंचायत में वीएलवी, हेल्थ वर्कर पंचायत प्रतिनिधि के साथ साथ अच्छा को-ऑर्डिनेशन कर दूसरे डोज के लक्ष्य को भी प्राप्त कर सकते है। इसको लेकर फिर से वीएलवी, सहिया तथा सेविका मिल कर अपने गांव टोला का सर्वे कर रहिवासियों को वैक्सीन दिलाने में सहयोग करेंगे।

इस बैठक में प्रदान से बीपीएम स्वेता सिन्हा, सीएचडबल्यू प्रकाश कुमार, सूरज कुमार, पंचानन महतो, संगीता कुमारी, शोमा देवी, वीएलवी पूजा कुमारी, मनसामुनी कुमारी, आशा, फूल कुमारी, सरिता देवी, राधेश्याम, रीना देवी, सुष्मिता, रेखा, रीता, पिंकी, सुनीता, बिजोला, मीना, दीपिका, सावित्री, प्रतिमा, संजोती आदि मौजूद थे।

 193 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *