प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के वरीय नेता काशीनाथ केवट ने 3 मार्च को जगत प्रहरी को कहा कि राज्य की हेमंत सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए ‘एक लाख, एक हजार, एक सौ, एक करोड़ का बजट पेश किया है।
राज्य (State) का यह बजट आम लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरी तरह तो नहीं, पर बहुत हद तक संतुष्ट करने वाला बजट कहा जा सकता है।
झामुमो नेता केवट ने हेमंत सरकार के इस बजट को डेवलपमेंट ओरिएंटिड की संज्ञा देते हुये कहा कि इस बार के बजट में कृषि, शिक्षा, चिकित्सा सहित सभी क्षेत्रों में आम आदमी को राहत देना और रोजगार पैदा करने का विजन दिखता है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार (Central government) द्वारा झारखंड के साथ उदासीन रवैया और कोरोना महामारी की त्रासदी के कारण राज्य की अर्थव्यवस्था में भारी गिरावट आई थी। इन सभी चुनौतियों का सामना करते हुए हेमंत सरकार ने राज्य को विकास की ओर ले जाने वाला बजट प्रस्तुत करके सराहनीय कदम उठाया है।
उन्होंने कहा कि इस बजट में कृषि, शिक्षा, चिकित्सा सहित सभी क्षेत्रों में आम आदमी को राहत देना और रोजगार पैदा करने का विजन दिखता है।
403 total views, 2 views today