माइनिंग स्टाफ की अनदेखी बर्दाश्त नहीं-इनमोसा
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। इंडियन नेशनल माइंस ऑफिसियल (Indian National Mines Official) सुपरवाइजरी स्टॉफ एसोसिएशन (इनमोसा) अमलो परियोजना के कैंटीन में एक मार्च को बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष तुलसी प्रसाद महतो और संचालन अमलो परियोजना सचिव जयराम सिंह ने किया।
बैठक में कई सुरक्षा के मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में कहा गया कि पर्याप्त अस्सिटेंट मैनेजर, ओवरमैन एवं माइनिंग सरदार की कमी से सुरक्षा की अनदेखी कोलियरियों में हो रही है। यहां यूनियन की मजबूती पर बल दिया गया। साथ ही साथ सदस्यता अभियान तेज करने पर बल दिया गया।
बैठक में कहा गया कि जिन माइनिंग स्टाफ (Mining Staff) का क्वार्टर नहीं है, उनको प्रबंधन से आवास दिलाने का आश्वासन दिया गया। कुछ लोगों ने कमिटि विस्तार करने की मांग को रखा।
बैठक में क्षेत्रीय सचिव पवन सिंह ने कहा कि कोयला उत्पादन में माइनिंग स्टाफ की अहम भूमिका होती है, फिर भी उनके सुविधाओं में अनदेखी की जाती है।
कंपनी के नियम (Company Rules) अनुसार समय पर पदोन्नति नहीं दी जाती है। कहा कि सभी मुद्दों को क्षेत्रिय प्रबंधन के समक्ष रखा जाएगा और निराकरण का प्रयास किया जाएगा। कहा कि जल्द कमेटी का पुनर्गठन किया जाएगा।
मौके पर अध्यक्ष कमलेश कुमार सहित एक के सरकार, शशांक शेखर, प्रमोद सिंह, कुंज बिहारी प्रसाद, अरविंद कुजूर, आनंद विश्वकर्मा, प्रमोद सिंह, श्रीराम कुशवाहा, अजीत कुमार सिंह, योगा सिंह, राज किशोर मिश्रा, धर्मेंद्र कुमार, राजेश पांडेय, रविंद्र कुमार, विनोद सिंह, दिनेश सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
195 total views, 2 views today