एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। महाशिवरात्रि का त्यौहार पुरे झारखंड राज्य (Jharkhand State) में एक मार्च को श्रद्धा, आस्था, परंपरा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर परिसर में आयोजित शिव बारात कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (State Chief minister Hemant Soren) सहित रांची के सांसद, पूर्व मंत्री व् विधायक शामिल हुए।
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री सोरेन ने बाबा भोलेनाथ की पूरे विधि विधान से पूजा- अर्चना कर राज्य एवं राज्य वासियों के सुख समृद्धि और कल्याण की कामना की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बाबा भोले शंकर के दरबार में पूजा अर्चना और आशीर्वाद लेने हजारों की संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। शिव बारात में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा है।
यह परंपरा आगे भी अनवरत चलता रहे, यही हमारी बाबा भोलेनाथ से विनती है। मुख्यमंत्री सोरेन ने राज्यवासियों को महाशिवरात्रि की बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सांसद संजय सेठ, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय, पूर्व मंत्री और विधायक सीपी सिंह तथा शिव बारात आयोजन समिति के तमाम सदस्यगण मौजूद थे।
393 total views, 2 views today