एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। पुलिस अभिरक्षा में समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में उजियारपुर थाने की महिला पुलिस बैरक में बीते 17 फरवरी को असम की डली उरांग (30 वर्ष) की कथित आत्महत्या घोर पुलिस (Police) लापरवाही का मामला है।
इसकी निष्पक्ष जांच एवं जवाबदेही तय कर दोषी पुलिस कर्मियों की बर्खास्त करने की मांग महिला अधिकार कार्यकर्ता सह ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह ने किया है।
महिला नेत्री सिंह ने मिली जानकारी का हवाला देते हुए कहा है कि 16 फरवरी को असम ऐक्सप्रेस ट्रेन (Express train) से असम के चेराईदेव जिले के सेनारी थाने की रहने वाली डली उरांग ट्रेन से कथित तौर पर कूद गई। चैन पुलिंग कर ट्रेन रोका गया।
स्थानीय रहिवासियों ने उसके साथी के साथ उसे उजियारपुर पुलिस के हवाले कर दिया, जहाँ पुलिस अभिरक्षा में पुलिस बैरक में उसने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
ऐपवा जिलाध्यक्ष सिंह ने कहा कि घटना संदेहास्पद है। जब महिला थाने में थी तो उसकी सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मी तैनात किया जाना चाहिए था। यह घोर पुलिस लापरवाही का मामला है। इसकी उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच होनी चाहिए एवं जवाबदेही तय कर दोषी पुलिस कर्मियों पर कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।
271 total views, 1 views today