इक्कीसवीं सदी में भी पानी की समस्या दुर्भाग्यपूर्ण-सपना कुमारी

विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। इक्कीसवीं सदी में भी पानी की समस्या गोमियां के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। उक्त बातें 6 फरवरी को गोमियां पोस्ट ऑफिस (Gomiyan Post Office) मोड़ निवासी महिला शक्ति का प्रतीक सपना कुमारी ने कही।

उन्होंने कहा कि पलिहारी पंचायत एवं गोमियां पंचायत में इन दिनों पानी की समस्या से खासकर ग्रामीण महिलाएं त्रस्त होकर 6 फरवरी की सुबह सड़क पर उतर गई।

मौके पर उपस्थित (Present) महिलाओं ने बताया कि सुबह से ही उन्हें चिंता हो जाती है कि पानी कहां से आएगा। पानी के बिना दिनचर्या का कोई काम नहीं होता। आलम यह है कि महिलाएं तालाब के पानी से अपनी दिनचर्या का काम करने के लिए मजबूर हैं।

उग्र होकर महिलाओं ने कहा कि कहां गए सारे जन जनप्रतिनिधि जिन्होंने वादा किया था, कि गोमियां में पानी की कमी नहीं होगी। आज गोमिया मे 2-2 पानी टंकी होने के बावजूद यहां के लोग पानी की बूंद बूंद के लिए तरस रहे हैं। महिलाओं ने उग्र होकर कहा कि हमें हर हाल में कोनार नदी का पानी चाहिए। अगर हमें पानी नहीं मिला है तो हम सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करेंगे।

पूर्व मुखिया बलराम रजक ने कहा कि गोमियां में पानी की समस्या की ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गई है कि अब यहां के लोगों को पानी के लिए पलायन करना पड़ेगा।

समाजसेवी सपना कुमारी (Social worker Sapna Kumari) ने कहा कि बड़ा ही दुर्भाग्य कि 21वीं सदी में भी यहां की महिलाओं को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। कहीं ना कहीं यहां के जनप्रतिनिधि की लापरवाही है।

जिसके कारण आज यह दिन देखना पड़ रहा है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जल्द से जल्द पानी की समस्या को दूर किया जाए, ताकि यहां की महिलाएं राहत की सांस ले सके।

 1,270 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *