प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। मौसम के बदलते मिजाज और गिरते तापमान को देखते हुए अर्पिता महिला मंडल रांची के तत्वावधान में 14 जनवरी को भव्या महिला समिति ढोरी द्वारा गरीब असहायो के बीच कंबल एवं स्वेटर का वितरण किया गया।
इस अवसर पर क्लब के सदस्यों द्वारा (Club members on this occasion) अध्यक्ष अर्चना अग्रवाल के निर्देशानुसार चपरी गांव तथा सिंहनगर स्थित रैन बसेरा के गरीब और असहाय लोगों में कोविड प्रोटोकोल (Covid protocol) का पालन करते हुए कम्बल और स्वेटर का वितरण किया गया। साथ ही मकर संक्रान्ति पर्व पर अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएँ देते हुए चूड़ा-तिलकुट भी वितरित किया गया।
मौके पर प्रोनती साहू, मनीषा शर्मा, सिम्मी सिंह, कुमकुम सिंह, आलो मिश्रा, रूनू मजूमदार, मंजू लता, नीलम सिंह और पूनम श्रीवास्तव की सहभागिता रही। आयोजन में सीताराम उईके, योगेश श्रीवास्तव, तौकीर आलम, पंकज महतो, जसवीर, राजेन्द्र नोनिया, राम रतन आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
207 total views, 2 views today