प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। स्वामी विवेकानंद जयन्ती (Swami Vivekanand Jayanti) के अवसर पर युवा सप्ताह के क्रम में कोविड 19 के तहत युवाओ की भूमिका पर 14 जनवरी को परिचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम (Program) की अध्यक्षता जीवीएस (GVS) के जिला उपाध्यक्ष पंकज कुमार सिन्हा ने किया।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रुप में नागेश्वर प्रसाद महतो ने कहा कि इस वैश्विक महामारी से निपटने में युवाओं की अहम भूमिका होगी। जीवीएस के सभी कार्यक्रता पहले की तरह इस बार भी जागरूकता के साथ सहयोग करेंगे, तो निश्चित रूप से हम कोरना से निजात पाने में सफल होंगे।
इस अवसर पर पंकज कुमार सिन्हा (Pankaj Kumar Sinha) ने कहा कि स्वामी विवेकानंद की जयन्ती के अवसर पर हमें एक एक पोधा लगाने का संकल्प लेना है। साथ ही सभी प्रखंडों में मीटिंग कर टीम वाइज कोविड के वचाव पर काम करनी चाहिए।
कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रसाद ठाकुर ने कोरोना से निपटने का सभी उपायों का बारिकी से चर्चा किये और गांव में वैक्सीनेशन तथा जांच में स्वयंसेवक के रुप में सहयोग करने का सलाह दिये। इसके अलावे जिला समिति संयोजिका लक्ष्मी देवी, शिक्षक परमेश्वर महतो, अनिल कुमार टैगोर, कुमुद महतो, अंजु देवी ने भी बहुमूल्य बिचार रखे।
कार्यक्रम में सागर प्रसाद महतो, महेश प्रसाद दांगी, गीता देवी, बपीलाल पांडेय, वीणा देवी आदि शामिल रहे। अनिल कुमार टैगोर ने धन्यवाद ज्ञापन किया और मीटिंग समाप्ति की घोषणा की।
स्वामी विवेकानंद जयन्ती के अवसर पर मनाये जा रहे युवा सप्ताह के तीसरे दिन जीवीएस के सभी कार्यक्रता 15 से18 साल के कोविड वैक्सीनेशन में सहयोग करेंगे।
239 total views, 3 views today