एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। बेरमो कोयलांचल के ट्रांसपोर्टर (Transporter) सह समाजसेवी विजय नारायण सिंह उर्फ विगन सिंह के आकस्मिक निधन पर रामा ट्रांसपोर्ट कंपनी (Rama Transport Company) सह संडे बाजार निवासी वेद प्रकाश दूबे ने शोक वयक्त किया है।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विगन सिंह (Vigan Singh) के निधन की खबर सुनकर दुःख हुआ। दुःख की इस घड़ी में मेरी शोक संवेदनाएंं उनके परिवार और प्रियजनों के साथ है। दुःख जताते हुए उन्होंने कहा कि समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।
दुःख जताते हुए कहा कि पितातूल्य अभिभावक उन्होंने आज खो दिया है। बेरमो में अपनी अलग पहचान और छवि के कारण जाने जानेवाले विजय नारायण सिंह उर्फ बिगन सिंह को खास तौर पर बिगन बाबू के नाम से ही लोग पुकारा करते थे।
649 total views, 1 views today