प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। हजारीबाग जिला (Hazaribag district) के हद में विष्णुगढ़ प्रखंड (Vishnu garh block) के सारुकुदर निवासी स्वर्गीय गणेश महतो के 45 वर्षीय पुत्र तुलसी महतो की आंध्रप्रदेश के हैदराबाद में आरा मिल में काम करने के दौरान मौत हो गयी। मौत की खबर मिलने पर उसके घर में गम का माहौल छा गया।
जानकारी के अनुसार मृतक हैदराबाद में एक आरा मिल में मिस्त्री पद में कार्यरत था। मृतक तुलसी महतो के तीन बच्चे हैं। इसे लेकर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief minister Hemant Soren) से शव जल्द से जल्द लाने एवं मुआवजा दिलाने की मांग वर्तमान मुखिया रोमा देवी, पुर्व मुखिया उत्तम महतो, समाजसेवी नीलकंठ महतो, कार्तिक महतो ने किया है।
जबकि प्रवासी मजदूरों के हित में काम करने वाले समाजसेवी कुमार धर्मेन्द्र महतो ग्रुप एडमिन विष्णुगढ़ की आवाज ने उनके सेठ से मृतक के घरवालों को उचित मुआवजा मुहैया कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों की मौत हो जाने की यह कोई पहली घटना नहीं है।
झारखंड (Jharkhand) के नौजवानों को रोजी-रोटी कमाने के लिए देश-विदेश जाना पड़ता है, जहाँ पर उन्हें तरह-तरह की परेशानियों को झेलना पड़ता है। उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार से निवेदन किया है कि इन मजदूरों के हितों की सुरक्षा का उपाय करें।
195 total views, 1 views today