प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में विभिन्न बाजारों में इन दिनों मोबाइल चोरो के आतंक ने रहिवासियों को सकते में ला दिया है। मोबाइल (Mobile) चोरो की नजर खासकर महंगे मोबाइलो पर विशेष रहती है। मौका पाते ही वे मोबाइल लेकर चंपत हो जाते हैं।
जानकारी के अनुसार जिला के हद में बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के कथारा व जारंगडीह के बाजारों में इन दिनों मोबाइल चोरों का आतंक लोगों का सर चढ़कर बोल रहा है। मोबाइल चोरो द्वारा अब तक इन बाजारों से दर्जनों मोबाइल की चोरी कर ली गई है। बावजूद इसके स्थानीय पुलिस हांथ पर हांथ धरे बैठी है।
बताया जाता है कि मोबाइल चोरों का आतंक खासकर कथारा और जारंगडीह में प्रत्येक शनिवार को लगने वाले बाजार हाट में निशाने पर रहता है। आश्चर्य यह कि मोबाइल चोरी की तहरीर देने पर स्थानीय पुलिस द्वारा इसे अस्वीकार करते हुए मोबाइल गुम होने का महज सनहा दर्ज कर खानापूर्ति की जाती रही है। ऐसे में एक ओर मोबाइल चोरों का मनोबल दिनोदिन बढता जा रहा है तो दूसरी ओर मोबाइल चोरो पर नकेल कसना आम लोगों के लिए चुनौती बन गया है।
=
बताया जाता है कि बीते 18 दिसंबर को थाना क्षेत्र के जारंगडीह सब्जी बाजार के समीप स्थानीय रहिवासी एवं श्रमिक नेता कमलेश कुमार गुप्ता की महँगी इनफिनीक्स कंपनी का मोबाइल चोर ले उड़े। जिसकी सूचना गुप्ता द्वारा बोकारो थर्मल थाना पुलिस को दे दी गई है।
इस संबंध में बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार सिंह ने कहा कि मोबाइल चोरी की घटना को वे गंभीरता से ले रहे हैं। पुलिस मोबाइल चोरों पर जल्द ही नकेल कसते हुए उन्हें सलाखों के पीछे भेजने का काम करेगी।
162 total views, 2 views today