प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में इन दिनों गोमियां में चोरों का आतंक लगातार बढने से क्षेत्र के दर्जनों व्यवसायी भयग्रस्त हैं। लगातार बढ़ रही चोरी की घटना से व्यवसायी परेशान हाल हैं।
जानकारी के अनुसार बीती 14-15 दिसंबर की मध्य रात्रि गोमियां मोड़ स्थित पान एवं कॉस्मेटिक दुकान में अज्ञात चोरों ने दुकान का सीट को तोड़कर 25 हजार रुपए नगदी पर अपना हाथ साफ किया। बताया जाता है कि दुकान में महंगी कई वस्तुएं रखी थी, मगर चोरों ने उन्हें हाथ तक नहीं लगाया।
जहां पैसे होने की संभावना थी सभी जगहो को खंगाला। इस संबंध में भुक्तभोगी दुकानदार नीरज कुमार गुप्ता ने गोमियां थाने में आवेदन दिया और कहा कि पैसे एक जगह नहीं रखे थे।
कुछ पैसे गल्ले में थे तो कुछ पैसे डब्बे में। चोरों ने बड़ी बारीकी से उन पैसों पर हाथ साफ कर लिया। इस घटना के बाद से यहाँ के दर्जनों व्यवसायी डरे, सहमे एवं परेशान हैं।
280 total views, 2 views today