एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल (CCL) बोकारो एवं करगली तथा ढोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय में बीते 8 दिसंबर को हेलीकॉप्टर (Helicopter) हादसे में जान गंवाने वाले सीडीएस जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एल एस लिद्दर समेत अन्य 10 लोगो को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही गंभीर रूप से घायल कैप्टन वरूण सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई।
मौके पर मौजूद महाप्रबंधक समेत सभी कर्मचारियों ने दिवंगत आत्माओं के प्रति शोक व्यक्त कर दो मिनट का मौन रखा। इस अवसर पर बीएंडके जीएम एम के राव और ढोरी जीएम एम के अग्रवाल ने कहा कि हमने उन वीर शहीदों को खोया है जो देश की आन और शान थे।
सीडीएस जनरल बिपिन रावत देश के महान सपूत थे। मौके पर एसओपी प्रतुल कुमार और राजीव कुमार, एसओ ईएंडएम जयशंकर प्रसाद, एसओसी सतीश सिन्हा सहित निखिल अखोरी, शैलेश कुमार, विश्वास वत्स, तौकीर आलम आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
481 total views, 1 views today