प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। सत्यलोक संस्था समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की हर संभव प्रयास करती रहती है। संस्था (Institution) के सदस्य मसीहा की तरह जरूरतमंदों की मदद के लिए पहुँच जाते हैं। ज्ञात हो कि बीते माह 28 नवंबर को स्वांग स्थित गाँधीग्राम में सत्यलोक संस्था द्वारा कम्बल एवं पौष्टिक आहार का वितरण किया गया था।
इसी क्रम में बीते 4 दिसंबर की मध्य रात्रि कड़कड़ाती ठंढ में सत्यलोक के संस्थापक सत्येन्द्र नारायण राय एवं अन्य सक्रिय सदस्यों ने पूरी रात जागकर जगह-जगह जाकर बेघर-बेसहारा बच्चों एवं वृद्धों को कम्बल एवं पौष्टिक आहार उपलब्ध किया। सत्यलोक के सदस्य जिसमें ज्यादातर युवा हैं, ये अन्य युवाओं के लिए एक प्रेरणा श्रोत हैं।
मौके पर संस्थापक सत्येन्द्र नारायण राय के अलावा जगत प्रहरी के बिहार-झारखंड ब्यूरो प्रमुख एसपी सक्सेना, युवा शिक्षक अमित सिन्हा, संस्था के सदस्य सद्दाम कुरैशी, सजल कुमार, अर्शलान, आदि।
अमन, राहुल, आनन्द आदि ने जारंगडीह स्थित वनासो मंदिर के समीप झोपड़ी, जारंगडीह रेलवे स्टेशन, कथारा चार नंबर अंबेदकर पार्क, कथारा मोड़, बोकारो थर्मल रेलवे स्टेशन, थाना चौक, गोमियां मोड़, गोमियां रेलवे स्टेशन आदि जगहों पर जाकर जरुरतमंदो के बीच कंबल बांटे।
सबसे अधिक 16 कंबल बोकारो थर्मल स्टेशन (Bokaro thermal Station) में बांटा गया। इस अवसर पर बोकारो थर्मल थाना के एसआई सिंह ने भी संस्था के सदस्यों का हौसला अफजाई करते हुए स्वयं भी जरुरतमंद को कंबल भेंट किया।
369 total views, 3 views today