विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची में आंदोलनरत छात्रों के ऊपर लाठी चार्ज की गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो ने घोर निंदा की है।
जानकारी के अनुसार झारखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए 23 नवंबर को राँची में छात्रों द्वारा आंदोलन किया गया। आंदोलन के दौरान प्रशासन (Administration) के द्वारा शिबू सोरेन आवास के निकट जम कर आंदोलनरत छात्रों पर लाठियां बरसाई गई। फिर भी अपनी मांगों को लेकर पूरी तरह से छात्रगण डटे रहे।
आन्दोलन कर रहे छात्रों द्वारा हेमंत सोरेन मुर्दाबाद, अमिताभ चौधरी मुर्दाबाद, जेपीएससी मुर्दाबाद के नारों के पुरा रांची गुंज रहा था। वही आंदोलनकारी झामुमो सुप्रीमों शिबू सोरेन के आवास के निकट से पदयात्रा कर झारखंड लोक सेवा आयोग कार्यालय तक पहुंच गये।
कार्यालय के अंदर 15 आंदोलनकारी व जनप्रतिनिधियों को जाने का आदेश जारी हुआ, जिसमें मुख्य रूप से गोमियां विधायक डॉ. लम्बोदर महतो शामिल थे।
छात्र युवाओं के इस आंदोलन में डॉ. महतो शामिल हो कर कहा कि इस सरकार के द्वारा छात्रों व युवाओ के भविष्य से खिलवाड़ नही होने दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आज जो विद्यार्थियों पर लाठिया बरसाई गई है वह दुःखद है। इस तरह से लाठियां नही बरसाना चाहिए। इस सरकार के आदेश से प्रशासन की कार्रवाई की वे निंदा करते है।
221 total views, 2 views today