सुरक्षा नियम का पालन करते हुए कोयला का उत्पादन करें-मीणा

बीएडके मुख्यालय करगली में त्रिपक्षीय खान सुरक्षा समिति की बैठक

एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। कोयला खदानों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 22 नवंबर को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल बीएंडके (CCL B&K) मुख्यालय करगली स्थित ऑफिसर्स क्लब परिसर में त्रिपक्षीय खान सुरक्षा समिति की बैठक हुई।

अध्यक्षता डीजीएमएस धनबाद से आए सेंट्रल जोन के डिप्टी डीजी बी एल मीणा ने किया। संचालन क्षेत्रीय सेफ्टी ऑफिसर एसके झा ने किया। इसमें डीजीएमएस के अलावा सीसीएल के अधिकारी और सेफ्टी बोर्ड के सदस्यगण शामिल हुए।

इस अवसर पर आयोजित बैठक में सीसीएल प्रबंधन ने खान सुरक्षा को लेकर किए गए उपायों का आंकड़ा प्रस्तुत करते हुए नए सुझावों का स्वागत किया।

वहीं सेफ्टी बोर्ड के सदस्यों ने सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़ा करते हुए संसाधनों को चुस्त-दुरूस्त करने की मांग की, जबकि डीजीएमएस ने सुरक्षा के साथ उत्पादन पर बल दिया। बैठक में खुली खदान के अलावा श्रमिक आवासीय कॉलोनी व बंद कोयला खानों की सुरक्षा पर भी चर्चा हुई।

मौके पर डिप्टी डीजी बीएल मीणा ने कहा कि सुरक्षा क्षेत्र में नई तकनीक का उपयोग करते हुए डीजीएमएस द्वारा स्थापित किए गए उच्च मापदंडो पर इसी प्रकार से खरा उतरेगा। सेफ्टी बोर्ड के सदस्यों के उठाए गए मांगों को पूरा करने का प्रयास करेगा।

सीसीएल एमआरएस जीएम आर के सिन्हा और बीएंडके जीएम एमके राव ने कहा कि डीजीएमएस द्वारा बताए गए सुरक्षा निर्देशों का सीसीएल निरंतर पालन कर रहा है। उन्होंने कहा कि कर्मियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करते हुए सतत् उत्पादन करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि हम सभी के प्रयास से भविष्य में कोई दुर्घटना नहीं हो ऐसा टीम का प्रयास होगा।

मौके पर डीडीएमएस प्रवीण एस, नीरज बारापात्रे, ए अग्रवाल, कोडरमा रीजन के डीएमएस माइनिंग ए के मिश्रा, सीसीएल मुख्यालय रांची के आइएसओ अधिकारी सीबी प्रसाद, पीओ केडी प्रसाद, दिनेश गुप्ता, सत्येंद्र कुमार, एसओपी राजीव कुमार, एसओ ईएंडएम सुजय चट्टोपाध्याय, एरिया मेडिकल ऑफिसर डॉ आरके पासवान, एसओसी आर के प्रधान,आदि।

सीएसआर अधिकारी निखिल अखौरी, एमटी विश्वास कुमार, सेफ्टी ऑफिसर बीके शुक्ला के अलावा सेफ्टी बोर्ड के सदस्य मधुसूदन भट्टाचार्य, सुशील कुमार, मनोज पासवान, राजकुमार ठाकुर, सुरेश शर्मा, अनिल सिंह, के एल यादव, बीकेबी आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रतिनिधि सुशील अग्रवाल आदि शामिल थे।

 

 247 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *