डेमो से आनाकानी के खिलाफ आंदोलन का विस्तार करेगी समिति-सुरेन्द्र
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। प्रीपेड मीटर (Prepaid meter) को डेमो करने को लेकर विभाग (Department) द्वारा सारी प्रक्रिया पूरी करने मसलन पत्र निर्गत करने, विधुत अधिकारियों एवं आंदोलनकारियों का टीम बनाने, सूची सौंप देने, आदि।
स्थान एवं दिनांक तय कर देने के बाद उपरी दबाव में डेमो करने से आनाकानी करने के खिलाफ संघर्ष समिति ने इस मामले में पहल कर डेमो कराने को लेकर 19 नवंबर को जिलाधिकारी को स्मार-पत्र सौंपकर डेमो करने तक मीटर लगाना बंद करने, पहले सरकारी अधिकारियों, कार्यालयों एवं आवासों में मीटर लगाकर जनता को संतुष्ट करने की मांग की है। इसकी प्रतिलिपि अनुमंडलाधिकारी को भी दिया गया है।
इस आशय की जानकारी देते हुए विधुत सुधार संघर्ष समिति के संयोजक सह चर्चित आंदोलनकारी सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने 19 नवंबर को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि विधुत विभाग मीटर डेमो को तैयार थी, लेकिन इसमें रिलायंस का सीम लगा है।
अतिरिक्त फायदे के लिए रिलायंस द्वारा मीटर को तेज सेट किया गया है।रिलायंस के ही दबाव में विभाग डेमो करने से मुकर रही है। उन्होंने कहा कि इसमें तत्काल जिलाधिकारी से पहल करने की मांग की गई है।
उन्होंने कहा कि जाड़े का मौसम होने के कारण लोग एसी, कूलर, पंखा आदि बंद रखते हैं। ज्यादा बिल उठने की ओर लोगों का ध्यान नहीं जाएगा। इस साजिश के तहत विभाग द्वारा युद्ध स्तर पर मीटर लगाया जा रहा है। हलांकि चहुंओर जनता इसका विरोध कर रही है।
विभाग में नियमित शिकायत भी किया जा रहा है, लेकिन विभाग शिकायत तक को अनसुना कर रही है। संघर्ष समिति जन भावना के साथ है। इस संघर्ष को मुकाम तक ले जाएगी।
इसे लेकर 22 नवंबर को 11 बजे से चीनी मील चौक स्थित विधुत कार्यालय पर आहूत सर्वदलीय सत्याग्रह आंदोलन में बड़ी संख्या में भाग लेकर आंदोलन को सफल बनाने की आम- आवाम से आह्वान किया गया है।
145 total views, 1 views today