विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian Block) के हद में साड़म पश्चिमी पंचायत में दर्जनों वृद्धा एवं विधवाओं का पेंशन रुकने से लाभुकों के समक्ष भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गया है। पेंशन (Pension) वंचितों ने अब आंदोलन का मुड अख्तियार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार साड़म पश्चिमी पंचायत में दर्जनों वृद्धा एवं विधवाओं का पेंशन रुक जाने से लाभुकों के समक्ष भुखमरी की विकट स्थिति उत्पन्न हो गई है। कोविड-19 की कहर से अभी लोग उबरे नहीं हैं। इन गरीबों का पेंशन रुक जाना दुर्भाग्य से कम नहीं है।
आज यह दाने-दाने को मोहताज हो चुके हैं। तमाम जरुरतमंद गोमियां प्रखंड कार्यालय के उदासीन रवैया के कारण चक्कर लगाकर थक चुके हैं। निवर्तमान मुखिया शोभा देवी ने 18 नवंबर को जानकारी देते हुए कहा अगर 15 दिनों के अंदर इन्हें पेंशन भुगतान नहीं हुआ तो प्रखंड कार्यालय में आंदोलन किया जाएगा।
साथ ही साड़म पश्चिमी पंचायत के भाट टोला में कोविड-19 का वैक्सीनेशन कैंप लगवाकर दर्जनों लोगों को जागरूक कर मुखिया शोभा देवी ने टीका लगवाने का कार्य किया। मौके पर स्वास्थ्य कर्मी हीरालाल रवानी, समाजसेवी सुरेंद्र यादव, वार्ड सदस्य मैमून खातून, मनोवर राय सहित कई गणमान्य रहिवासी मौजूद थे।
427 total views, 1 views today