काफी संख्या में ग्रामीण लाभुकों ने भरे विभिन्न योजनाओं में प्रपत्र
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत राज्य सरकार (State Government) के निर्देशानुसार पेटरवार प्रखंड के हद में 17 नवंबर को पतकी पंचायत सचिवालय में आपके अधिकार- ‘आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत विभिन्न योजनाओं के स्टॉल लगाए गये थे।
आपके अधिकार- ‘आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का नेतृत्व प्रखंड विकास पदाधिकारी पेटरवार शैलेंद्र कुमार चौरसिया कर रहे थे। यहां लगाए गये स्टॉल में वृद्धावस्था, विधवा व असहायों द्वारा आवेदन, पीएम आवास, लालकार्ड, मुख्यमंत्री श्रम-सृजन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, ई-श्रम कार्ड, आंगनवाड़ी के लिए सुकन्या योजना, पशु-चिकित्सा, स्वास्थ्य-जांच शिविर आदि शामिल था।
यहां बीडीओ (BDO) के अलावे केसी डोराई बुरु, दामोदर स्वरूप, अरुण महतो, विजय प्रसाद, सीडीपीओ एस कुंतल, डॉ धर्मरक्षित विद्यार्थी, डॉ सुरेश कुमार, डॉ कुंदन राज आदि टीम में शामिल थे, जबकि झामुमो के प्रतिनिधि बतौर जिला उपाध्यक्ष मनोहर मुर्मू, जिला प्रवक्ता मुकेश कुमार महतो, प्रखंड अध्यक्ष धनुलाल महतो, प्रकाश महतो, महानंद मुर्मू, पवन ठाकुर आदि उपस्थित थे।
264 total views, 2 views today