प्रखंड कार्यालय को शिकायत के बाद भी मामला अटका पड़ा है
प्रहरी संवाददाता/वैशाली (बिहार)। जल ही जीवन है। यह जुमला सरकार (Government) के लिए तो काफी महत्वपूर्ण है। समाज के लिए भी काफी महत्व का है।
अरवल जिला (Arwal District) के हद में कनपा की तरफ निसरपुरा ग्राम के बाद पटना की ओर हाई-वे (उच्च पथ) पर एक पंचायत है सैदाबाद। जहां वार्ड ग्यारह के रहिवासी संजीव कुमार वगैरह ने आक्रोशपूर्ण लहजे में बताया कि कई महीनों से उनके आवास के आगे का सार्वजनिक चापाकल खराब पड़ा है।
समस्या को लेकर संजीव ने कई बार शिकायत की। अब तक उस शिकायत पर किसी जनप्रतिनिधि या अधिकारी ने संज्ञान नहीं लिया है।
रहिवासी संजीव समेत अन्य ने 16 नवंबर को बताया कि वे मीडिया के जरिए गुहार लगा रहे कि अब जो आवेदन दें उसपर जल्द सुनवाई करते हुए समस्या दूर कराने का प्रयास किया जाए। मालूम हो कि पूर्व में उक्त चापाकल से स्थानीय रहिवासी सहित सैकड़ों राहगीरों की प्यास बुझती थी।
254 total views, 2 views today