प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। झारखंड जेनरल मजदूर यूनियन एक्टू शाखा टीटीपीएस ललपनियाँ की बैठक 11 नवंबर को यूनियन कार्यालय ललपनियाँ में उमेश राम की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जनकंवेशन को लेकर खास रणनीति बनाया गया।
आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए यूनियन के सचिव सुरेन्द्र प्रसाद यादव (Union secretary Surendra prasad yadav) ने कहा कि आगामी 14 नवम्बर को राज भवन रांची के समक्ष जनकनवेंशन का आयोजन किया गया है, जिसमें मुख्य अतिथि भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य होंगे।
उन्होंने कहा कि इस जनकनवेंशन में भाकपा माले के तमाम जन संगठनों एपवा, झारखंड जेनरल मजदूर यूनियन एक्टू, आरवाईए, झामस सहित सभी की पूरी मजबूत भागीदारी रहेगी ।
उन्होंने कहा कि इसमें एपवा बोकारो जिला कमिटी के जिलाध्यक्ष शोभा देवी के नेतृत्व में महिलाओं की भी पूरी भागीदारी रहेगी। यूनियन सचिव यादव ने कहा कि श्रम कानूनों में बदलाव कर मजदूरों को गुलाम बनाने की साजिश, महंगाई, बेकारी के जिम्मेदार देश बेचू फेकू सरकार गद्दी छोड़, मोदी सरकार अभियान के तहत राज भवन रांची चलना है।
यादव ने कहा कि कोविड काल में राहत के बजाय केंद्र की मोदी सरकार ने श्रम कानूनों में बदलाव कर देश के मजदूर वर्ग के माथे पर आफत की दोहरी बोझ लाद दी है।
आपदा को अवसर मे बदलने की घिनौनी हरकत कर केंद्र सरकार द्वारा 8 घंटे के बजाय 12 घंटे काम का प्रस्ताव लाकर अपने पूंजीपति आकाओ को खुश करने की कोशिश की गई, लेकिन देश के मजदूर किसानों की एकजुटता ने सरकार को पीछे हटने के लिए मजबूर कर दिया।
एक साल से लगातार जारी किसान आन्दोलन ने सैकड़ों शहादत के बावजूद ये साफ कर दिया है कि गद्दारों के खिलाफ हम सभी आजादी की दूसरी लड़ाई भी जीतेगे।
उन्होंने कहा कि झारखंड की हेमंत सरकार भी कोल ब्लॉक, खदानों के निजीकरण, श्रम कानूनों के बदलाव के एजेंडे में मोदी जी के राह के राही है। बैठक में मुख्य रूप से यूनियन के उपाध्यक्ष सामू दास मुंडा,आदि।
भोला सिंह, मोहन प्रसाद ठाकुर, गुलाब ठाकुर, प्रदीप केवट, बीरेन्द्र यादव, मुबारक अंसारी, सागर मरांडी, मदन मांझी, इरफान अंसारी, महेश साव, श्रवन किस्कू, रामू यादव, नवीन नायक, बिजय पांडेय बिनोद गोप, जयनंद महतो आदि उपस्थित थे।
169 total views, 2 views today