दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारियों को दायित्वों को निभाने का दिया निर्देश
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। लोक अस्था का महापर्व छठ के तीसरे दिन 10 नवंबर को अस्ताचलगमी भगवान भास्कर के संध्या अर्घ्य के अवसर पर बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी, एसपी चंदन झा ने जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया।
मौके पर एसडीओ चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी विवेक सुमन समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
इस अवसर पर द्वय पदाधिकारियों ने क्रमवार सेक्टर पांच स्थित छठ घाट, चास स्थित गरगा पुल, कुलिंग पांड, सोलागीडीह आदि छठ घाटों का निरीक्षण किया। मौके पर विधि व्यवस्था का जायजा लिया।
यहां प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी/वरीय पदाधिकारी की उपस्थिति की जानकारी ली और जरूरी दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने घाटों पर तैनात एनडीआरएफ की टीम को अलर्ट मोड में रहने को कहा। एनडीआरएफ टीम द्वारा बड़े घाटों के किनारे लगातार गस्ती किया जा रहा है।
उपायुक्त चौधरी, एसपी झा ने गरगा स्थित छठ घाट पर भगवान भास्कर को नमन कर जिला, राज्य व देश की प्रगति के लिए प्रार्थना किया। इस अवसर पर उपायुक्त चौधरी ने कहा कि छठ व्रतियों को कहीं किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो।
इसके लिए जिला प्रशासन (District Administration) ने सभी घाटों की साफ-सफाई, प्रकाश की समूचित व्यवस्था की है। आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी एहतिहातन कदम उठाएं गए हैं। घाटों पर एनडीआरएफ/गोताखोरों की टीम को प्रतिनियुक्त किया गया है। दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी भी मुस्तैद हैं। जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।
303 total views, 1 views today