आजादी के बाद पहली बार छठिआरी पोखर नहीं जाकर वार्ड में होगा सामूहिक छठ
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर नगर परिषद एवं प्रखंड प्रशासन (Administration) द्वारा छठ घाट की सफाई, वाटर लेवल चिंहित करने, बैरीकेटिंग,आदि।
सड़क मरम्मत करने के प्रति उदासीनता को देखते हुए मोतीपुर छठीयारी पोखर से संबंधित मोतीपुर वार्ड-10 के लोगों ने आजादी के बाद पहली बार छठिआरी पोखर नहीं जाकर वार्ड में सामूहिक छठ करने का निर्णय लिया है।
छठवर्ती की सुविधा हेतु 9 नवंबर को स्थानीय रहिवासी प्रमोद कुमार, विजय कुमार, अनील शर्मा, संजीव कुमार, ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, सुनील शर्मा, राजदेव प्रसाद सिंह, अर्जुन शर्मा, मोतीलाल सिंह, कमलेश सिंह, रंजीत कुमार, कुशेश्वर शर्मा आदि की सहायता से जेसीबी, मजदूर एवं स्थानीय ग्रामीण के सहयोग से निजी जमीन में वैकल्पिक तालाब का निर्माण करवाया।
ज्ञात हो कि नगर परिषद क्षेत्र के मोतीपुर सब्जी मंडी स्थित प्रसिद्ध छठियारी पोखर लगातार अत्यधिक बारिश के कारण जलमग्न एवं जलकुंभी समेत सब्जी मंडी के कचड़े से भरा पड़ा है।
बार-बार नगर परिषद के ईओ तथा बीडीओ को स्मारित करने के बाद भी साफ-सफाई की कोई व्यवस्था नहीं होते देख स्थानीय रहिवासियों ने वैकल्पिक तालाब निर्माण करना ही बेहतर समझा। इससे प्रशासन के खिलाफ स्थानीय रहिवासियों में प्रशासन के खिलाफ विक्षोभ है।
इस आशय की जानकारी 9 नवंबर को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव कॉमरेड सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने प्रेस को दिया। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक नक्कारेपन के कारण आजादी के बाद पहली दफा मोतीपुर वार्ड-10 के लोग छठिआरी पोखर नहीं जाकर वार्ड में ही निजी जमीन खोदवाकर सामूहिक रूप से छठ करेंगे।
209 total views, 2 views today