एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में कथारा मोड़ स्थित सास बहू कलेक्सन सेंटर (कपड़ा दुकान) में बीते 7 नवंबर की देर रात्रि भीषण आग लगने से लाखो का सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने का वास्तविक कारणों का पता नहीं चल पाया है।
जानकारी के अनुसार 7 नवंबर की रात्रि लगभग दस बजे दुकानदार ओमप्रकाश और बृजमोहन दुकान बंद कर घर चले गए थे।
दुकान से आग की लपटें बाहर निकलने लगी तो आस पास के दुकानदारों की नजर पड़ी। शोर मचाने पर कई और दुकानदार जमा हो गए और सभी आग बुझाने में जुट गए। इसी बीच दुकान के मालिक को भी सूचना दी गई।
बताया जाता है कि दुकानदार ओमप्रकाश और बृजमोहन बीच रास्ते से ही वापस लौटे और दुकान का ताला खोल दिया, तब जाकर लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका। दुकानदार ने बताया कि वह दुकान बंद कर जरीडीह बाजार स्थित अपने घर जा रहे थे।
उन्होंने बिजली के शॉट शर्किट (Electric Shot Circuit) से आग लगने की आशंका जताई। दुकानदार के अनुसार आग से लगभग 20 लाख रुपये की क्षति का अनुमान है।
आसपास के दुकानदारों ने बताया कि सास बहू दुकान से धुआं निकलते देख तत्काल बिजली विभाग को सूचना दी और कनेक्शन कटवाया। दुकान मालिक को भी सूचना दी। सभी लोगों के सहयोग से आग को बुझाया जा सका। घटना की जानकारी पाकर बोकारो थर्मल पुलिस पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
208 total views, 2 views today