प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो अनुमंडल के सभी प्रखंडों के पंचायतों में आजादी के 75वे वर्ष पर अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है।
जिसमें 7 नवंबर को पेटरवार प्रखंड के हद में तेनुघाट, उलगड्डा, चांपी, पेटरवार, ओरदाना सहित अन्य पंचायतों में पैनल अधिवक्ता मनोज कुमार चौबे, वकील महतो, सुभाष कटरियार, कुंदन कुमार, पीएलवी रूबेदा खातून और दीपक चन्द्र गुप्ता के द्वारा रहिवासियों को कानूनी जानकारी दी गई।
इस अवसर पर पैनल अधिवक्ता गुप्ता ने रहिवासियों को लोक अदालत एवं मध्यस्थता केंद्र के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में मुकदमा को सरलता पूर्वक समाप्त किया जा सकता है।
उक्त जानकारी बेरमो अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव सह तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के एसडीजेएम दीपक कुमार साहू ने देते हुए बताया कि नालसा,आदि।
झालसा एवं बोकारो जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला जज प्रदीप कुमार श्रीवास्तव (District Judge Pradeep Kumar Srivastava) के निर्देशानुसार अनुमंडल के सभी प्रखंडों के पंचायतों में आजादी के 75वे महोत्सव पर अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। यह कार्यक्रम 14 नवंबर तक चलाया जाएगा।
208 total views, 1 views today