मेघदूत रेडियो लिस्नर्स क्लब ने व्यक्त किये ऑनलाइन शोक-संवेदना
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। भारतीय फिल्मोधोग के जाने माने पार्श्वगायक ‘मन्ना डे’ की 24 अक्तूबर को उनकी आठवीं पुण्यतिथि पर मेघदूत रेडियो लिस्नर्स क्लब (Meghadoot Radio listeners Club)) बेरमो की ओर से उन्हें याद करते हुए उनके परिवार को भावपूर्ण श्रद्धांजलि एवं शोक संवेदना संदेश ऑनलाइन प्रेषित किया गया।
मन्ना डे का जन्म पश्चिम बंगाल में वर्ष 1919 में हुआ था। उनका निधन 24 अक्तूबर 2013 को 94 वर्ष की आयु में हुई थी। अबतक उन्होंने हिंदी फिल्मों में सैकड़ों खास व लोकप्रिय गानों को अपनी मधुर आवाज से पिरोया है।
उन्हें सरकार की ओर से पद्मभूषण व दादा साहब फाल्के पुरस्कार से भी अलंकृत किया गया है। उनकी सभी गानों का वर्णन संभव नहीं, फिर भी यादगार गानों का जिक्र हम करते हैं।
जैसे कसमें वादे प्यार वफा, प्यार हुआ दिलदार हुआ, यारी है ईमान मेरी, चलत मुसाफिर मन मोह लिया री, ओ मेरी जोहरा जबीं, तुझे सूरज कहूं या चंदा, ये भाई जरा देख के चलो, ना मांगू सोना चांदी, एक चतुर नार करके सिंगार, ये रात भीगी भीगी, आजा सनम मधुर चांदनी में हम आदि अनेकों कर्णप्रिय गाने है जो संगीत प्रेमियों के होठों से बरबस निकल जाती है।
उन्हें ऑनलाइन श्रद्धांजली देनेवालों में मेघदूत लिस्नर्स क्लब के उपाध्यक्ष अजीत जयसवाल सहित डॉ शत्रुघ्न सिंह, रामाधार विश्वकर्मा, अशोक जैन, विजय छाबड़ा, धनबाद से रामचंद्र गुप्ता, रांची से नौशाद खान, लुधियाना से मंजीत छाबड़ा(अध्यक्ष), बिनु छाबड़ा, नैनू छाबड़ा, गुजरात से बिपिन मेहता, चांदनी पटेल, महाराष्ट्र से सुनैना आदि का नाम शामिल है।
452 total views, 2 views today