प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पंचायत की 15वें वित आयोग के मद में पेटरवार प्रखंड (Petarvar Block) के हद में अंगवाली उत्तरी के सड़क जोरिया स्थित पूर्व के स्नानघाट को चहारदीवारी से घेरे जाने को ले हो रहे कार्य का निरीक्षण 23 अक्टूबर को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गौरीनाथ कपरदार ने किया।
इस अवसर पर कपरदार अपनी टीम के साथ कई ग्रामीणों की उपस्थिति में निरीक्षण किया एवं निर्माण कार्य की गुणवता में सुधार कराया।
उन्होंने संवेदक (Sensor) को हिदायत दिया कि छड़, सीमेंट का उपयोग प्राक्कलन के अनुरूप ही होनी चाहिए। अपने नेतृत्व में वहां से गिराए गये खराब ईंट को भी हटवाया।
यानि संवेदक की ओर से कार्य की गुणवता में सुधार देखने को मिला। मौके पर नकुल नायक, राम नायक, मिहीलाल रजवार, रामजतन गोप, रियाज अहमद, जुगल रजवार सहित मुहल्ले के दर्जनों रहिवासी उपस्थित थे।
186 total views, 2 views today