मुश्ताक खान/मुंबई। करीब दो घंटे वरली से चेंबूर तक चले चोर सिपाही के खेल में पुलिस वाले जीत गए। इस मामले में के टी एम मोटर साइकिल (KTM Motor Cycle) लेकर भागा आरोपी वडाला, सायन, माटुंगा, दादर, सिद्धि विनायक, वरली और फिर वरली से माहिम, बांद्रा होते हुए चेंबूर के जैन मंदिर के पास पुलिस के जाल में फंस गया।
इस दौरान आरोपी रोहन आर्या (Rohan Arya) ने वडाला पुलिस की डिटेक्शन टीम को चकमा देकर मुंबई से बाहर भागना चाहता था, लेकिन पुलिस की टीम ने शहर से बाहर जाने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया था। आरोपी को 20 अक्टूबर को अदालत में पेश किया जाएगा।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 18 अक्टूबर की देर रात व 19 की अहले सुबह करीब 2 बजे वडाला टी टी पुलिस ने के टी एम मोटर साइकिल चोरी होने का मामला दर्ज किया।
शिकायतकर्ता वडाला बेस्ट डिपो का कर्मचारी है। बताया जाता है कि के टी एम मोटर साइकिल की कीमत 2 लाख से अधिक है। इस कड़ी में दिलचस्प बात यह है कि चोरी की गई बाईक में जीपीएस सिस्टम (GPS System) भी लगा हुआ था।
इस मामले को रात पाली कि डिटेक्शन टीम ने गम्भीरता से लिया। इसके बाद के टी एम मोटर साइकिल होने की जानकारी मुंबई पुलिस के मेन कंट्रोल रूम को दिया गया।
कंट्रोल रूम के अलावा वडाला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी शैलेश पासलवार के मार्ग दर्शन में पुलिस उपनिरिक्षक दिपाली परदेशी, हवालदार संपत तुकाराम गोसावी, पुलिस नाइक रमेश शिवाजी कुटे, रवि लोहारे, नीतिन चोपडे, निलेश कांबले और उद्धव राखा ने तीन मोटर साइकिल और पुलिस वेन से उक्त मोटर सायकल की तलाश शुरू की।
इस बीच कंट्रोल रूम की शिनख्त पर पुलिस की टीम लोकेशन पर पहुंचती रही, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी अपना लोकेशन बदल देता था । इस तरह करीब दो घंटे तक आरोपी पुलिस को चकमा देता रहा।
दर असर पुलिस की बाईक से के टी एम मोटर साइकिल की रफ्तार बहुत अधिक होने के कारण आरोपी बचता रहा। लेकिन चेंबूरनाका पर घात लगाए बैठी पीएसआई दिपाली परदेशी ने आरोपी का रास्ता बंद कर दिया। इतनी देर में टीम के अन्य जवानों ने उसे घेर कर सिरेंडर करा दिया।
गौरतलब है कि चोर सिपाही के खेल की जानकारी मिलने पर वडाला डिविजन की एसीपी अश्वनी पाटील ने डिटेक्शन टीम की कामयाबी पर बधाई दी। आरोपी रोहन आर्या को आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है।
197 total views, 2 views today