विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian Block) के हद में पूर्वी साड़म पंचायत में मनरेगा योजना के तहत कूप निर्माण में घोर लापरवाही का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार निर्माणाधीन कूप में डूबने से एक गाय की मौत हो गयी।
बताया जाता है कि मनरेगा योजना के तहत साड़म पंचायत के लाभुक कलाम अंसारी की भूमि पर कूप का निर्माण कराया जा रहा है। कूप निर्माण कार्य में सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं होने के कारण स्थानीय रहिवासी का एक दुधारू गाय की डूबकर मौत हो गया।
निर्माण कार्य स्थल पर किसी तरह का सुरक्षा का इंतजाम नहीं किया गया। संबंधित पदाधिकारी भी इस मामले में संवेदनशील नहीं है। सरकार द्वारा दिए गए लक्ष्य को पूरा करने के लिए संबंधित पदाधिकारी जहां-तहां कूप का निर्माण तो करा दे रहे हैं, परंतु अधिकतर कूप निर्माण स्थल में सुरक्षा का कोई मापदंड पूरा नहीं किया गया है।
इस संबंध में पीड़ित सागिर अंसारी ने कहा कि बीते तीन-चार दिनों से उसका दुधारू गाय नहीं मिल रही थी। तभी गांव के कुछ महिलाओं ने बताया कि उसका गाय कलाम अंसारी के अर्ध निर्मित कूप में गिरा पड़ा है। निर्माण स्थल पर जाकर देखने पर पता चला कि गाय डूब कर मर चुकी है।
जिसकी कीमत लगभग 40 हजार रुपए है। गाय की मौत पर सागिर अंसारी ने मुआवजे की मांग की है। इस संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारी से संपर्क करने की कोशिश किया गया, किंतु संपर्क नहीं हो पाया।
228 total views, 2 views today