बैलेंस बिगड़ने से खड़ी ट्रक में ठोकर से घायल हुए मुखिया प्रत्याशी विश्वनाथ

हमला से नहीं दुर्घटना में घायल हुए मुखिया उम्मीदवार-माले

दुर्घटना को हमला में बदलने का कुत्सित प्रयास निंदनीय-सुरेन्द्र

एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर प्रखंड के सिरसिया पंचायत के मुखिया प्रत्याशी विश्वनाथ साह पर कथित हमला, दुर्घटना, मोपेड गाड़ी से गिरने, खड़ी ट्रक में ठोकर मारने आदि की सोशल साइट्स पर जोरदार चर्चा की जांच करने भाकपा माले की टीम सुरेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में, आदि।

प्रभात रंजन गुप्ता आदि ने घटनास्थल प्रखंड कार्यालय के पश्चिम यूनियन बैंक के पास, ईलाजरत मुखिया उम्मीदवार विश्वनाथ साह, चिकित्सक, पत्रकार, कम्पाउंडर, जनप्रतिनिधि, ग्रामीण आदि से मिलकर की।

जांच से प्राप्त तथ्यों के आधार पर जानकारी देते हुए भाकपा माले (Bhakpa Male) ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने 24 सितंबर को कहा कि बीते 23 सितंबर की रात्री लगभग सवा दस बजे की घटना है। प्रखंड कार्यालय के पश्चिम स्थित यूनियन बैंक के पास से मुखिया पद के उम्मीदवार विश्वनाथ साह अपने मोपेड मोटरसाइकिल से गुजर रहे थे।

दिन भर के थकावट से सिर चकराने से बैलेंस बिगड़ जाने के कारण साह की बाईक खड़ी ट्रक में टक्कर मार दी। इससे वे घायल हो गये। स्थानीय रहवासियों ने तत्काल पीड़ित को उठाकर जीवन सहारा अस्पताल में उक्त सच्चाई बताते हुए भर्ती कराया। जहाँ पीड़ित ने भी उक्त बातें बताई। इस वजह से चिकित्सक एवं स्वास्थ कर्मी ने बिना पुलिस को सूचना दिए ईलाज किया।

सिंह ने बताया कि अब वे ठीक हैं, लेकिन कुछ लोगों ने योजनाबद्ध तरीके से चुनावी लाभ के लिए रात की सच्चाई को दिन के उजाले में भावनात्मक फायदा बटोरने हेतु दुर्घटना को हमला में बदलने का कुत्सित प्रयास किया जो निंदनीय है। ऐसे प्रयास से आने वाले समय में समाज में टकराव बढ़ेगा और गलत परम्परा की शुरूआत होगी।

उन्होंने कहा कि भाकपा माले ऐसे प्रयास की निंदा करती है और ताजपुर में स्वस्थ एवं स्वच्छ राजनीति करने की अपील ताजपुरवासियों से करती है। माले नेता ने विश्वनाथ साह द्वारा लोगों के बहकावे में नहीं आने, एफआईआर नहीं करने, किसी का नाम नहीं फंसाने के बयान की प्रशंसा करते हुए मामले को तूल नहीं देने की अपील प्रखंड वासियों से की है।

 

 193 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *