राकोमसं सीसीएल रीजनल समिति ने दी दिवंगत राज को श्रद्धांजलि
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। विगत दिनों अचानक तबीयत खराब होने के कारण इलाज के क्रम में बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ कथारा क्षेत्र के क्षेत्रिय सहायक सचिव विश्वनाथ राज का इलाज के क्रम में निधन हो गया। दिवंगत राज के आकस्मिक निधन को लेकर श्रद्धांजलि सभा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
श्रद्धांजलि सभा में सीसीएल (CCL) रीजनल कमेटी के अध्यक्ष गिरिजा शंकर पांडेय ने कहा कि अत्यधिक परिश्रम और लगनशीलता के कारण विश्वनाथ राज की क्षेत्र में अच्छी पहचान थी।
सच्चे और कर्मठता से स्व राज ने संगठन की सेवा अंतिम समय तक करते रहे। उन्होंने कहा कि स्व राज कार्य के प्रति विशेष जिम्मेवारी का निर्वाह करने में हमेशा सफल रहते थे। अचानक उनका निधन परिवार तथा संगठन के लिए अपूरणीय क्षति है, जिसकी भरपाई संभव नहीं है।
सीसीएल रीजनल समिति के संगठन सचिव सुबोध सिंह पवार ने कहा कि स्व राज संगठन द्वारा दी गई जवाबदेही पर हमेशा खरा उतरने का प्रयास करते थे। उनकी पहचान परियोजना स्तर से लेकर मुख्यालय स्तर तक थी।
स्व राज हर लोगों के दिल और दिमाग में हमेशा जीवित रहेंगे। राज के निधन से परिवार समाज तथा संगठन मर्माहत है। उन्होंने कहा कि स्व राज हमेशा किसी भी काम को बहुत ही लगनशीलता के साथ पूरा करने का प्रयास करते थे, जो एक सीख भी है।
इस अवसर पर राकोमसं सीसीएल सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि स्व विश्वनाथ राज का निधन अत्यंत ही पीड़ादायक है। दिवंगत राज के निधन से पूरा माहौल गमगीन है। हर तबके के बीच में स्व राज की अपनी पहचान थी। जनमानस के बीच इनके सराहनीय कार्य प्रेरणादायक है।
उन्होंने कहा कि संगठन हमेशा उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए संकल्पित है। साथ ही परिजनों के हर सुख दु:ख में चट्टान की तरह खड़ा रहेगा।
इस अवसर पर उपरोक्त वक्ताओं के अलावा धनेश्वर यादव, सीएस प्रसाद, देवाशीष आस, संतोष सिन्हा, विनोद यादव, अमनदीप सिंह, सुजीत मिश्रा, राकेश कुमार, बिंदु चंद हेंब्रम, झकास नोनिया, पंच राम, मुकेश गिरीन राजेंद्र वर्मा सहित दर्जनों राकोमसं कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
240 total views, 2 views today