जेपीएससी प्रारंभिक परीक्षा को लेकर उपायुक्त ने की बैठक

दंडाधिकारी व् पुलिस पदाधिकारी परीक्षा केंद्रों का करें निरीक्षण-डीसी

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। न्याय सदन सभागार में 14 सितंबर को बोकारो जिला उपायुक्त (Bokaro district Deputy Commissioner) कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक चंदन झा की अध्यक्षता में झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आगामी 19 सितंबर को होने वाले झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा को लेकर प्रतिनियुक्त स्टैटिक दंडाधिकारी एवं गश्ती दंडाधिकारियों के साथ बैठक किया।

मौके पर उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद, अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार, अपर समाहर्ता सादात अनवर, अनुमंडल चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो अनंत कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी विवेक सुमन आदि उपस्थित थे।

बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त सह परीक्षा के जिला समन्वय कुलदीप चौधरी ने कहा कि आगामी 19 सितंबर को झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा (जेपीएससी) आयोजित होने वाली है। इस परीक्षा का सफल आयोजन करने को प्रशासन प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि कई चरण में अलग-अलग स्तर पर इससे संबंधित बैठक हुई है और दिशा निर्देश दिया गया है। सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने परीक्षा केंद्रों का दो दिनों के अंदर निरीक्षण कर लें।

डीसी ने कहा कि सभी केंद्र अधीक्षक के साथ और अपनी टीम के सदस्यों के साथ एक बैठक भी कर लें। ताकि आगे कोई संशय नहीं हो। गस्ती दंडाधिकारी अपने टैग किए गए परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण में विशेष सावधानी बरतें।

उन्हें कोषागार से परीक्षा केंद्र तक प्रश्न पत्र ले जाना एवं उत्तर पुस्तिका लाना है। कितनी दूरी है कितना समय लगेगा, इसका आकलन कर अपनी तैयारी सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने कहा कि जिन्हें जो दायित्व दिया गया है वह उसका अनुपालन शत प्रतिशत करें। उसमें किसी भी तरह की कोई शिथिलता नहीं पाई जानी चाहिए, नहीं तो कार्रवाई की जाएगी।

बेरमो अनुमंडल के लिए उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद को एवं चास अनुमंडल के लिए अपर समाहर्ता सादात अनवर को वरीय पदाधिकारी बनाया गया है।

पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा ने पुलिस पदाधिकारियों को परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते हुए गेट के समीप परीक्षार्थियों के बैग, ईलेक्ट्रानिक गैजेट आदि रखने व उन्हें दोबारा वापस करने के लिए व्यवस्था बनाने को कहा।

उन्होंने चास एवं बेरमो एसडीपीओ को संबंधित कोषागार पर उपस्थित रहने को कहा। वहीं, सर्जेंट मेजर को परीक्षा केंद्रों पर पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति ससमय करने को कहा। साथ हीं कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रहे, इसे संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करेंगे।

अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावात ने कहा कि दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी आपसी समन्वय बनाकर दायित्वों का निष्पादन करेंगे। उन्होंने कहा कि पहली बार इतनी बड़ी संख्या में परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। इसलिए हमें और ज्यादा शतर्क रहने की जरूरत है।

उन्होंने एक दूसरे से मोबाइल नंबर एक्सचेंज करने, वाट्सएप ग्रुप बनाने व बैठक करने की बात कहीं। कहा कि किसी भी तरह की समस्या होने पर तुरंत कंट्रोल रूम को सूचित करें, ताकि वहां से तत्काल समाधान किया जा सकें।

इससे पूर्व अपर समाहर्ता सह सहायक जिला समन्वयक सादात अनवर ने कहा कि परीक्षा केंद्र में अभ्यार्थी प्रथम पाली में 10.15 बजे एवं दूसरी पाली में अपराह्न 2.15 के बाद प्रवेश नहीं करेंगे, इसे सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने क्रमवार सभी मजिस्ट्रेट, स्टैस्टिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों को उनके प्रतिनियुक्त परीक्षा केंद्र के नाम की जानकारी दी। साथ ही, झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा को लेकर जारी मार्ग दर्शिका के संबंध में विस्तार से बताया।

मौके पर चास एसडीपीओ, बेरमो एसडीपीओ, सीटी डीएसपी, सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी/ अंचलाधिकारी, जिला स्तरीय पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

उल्लेखनीय हो कि, झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आगामी 19 सितंबर को आयोजित होने वाले संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा में जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रो पर कुल 36010 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसके लिए जिले में 79 परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

 252 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *