मजदूरों के बीच जागरूकता अभियान चलाकर भ्रष्टाचार का करेंगे खात्मा-फौजी
एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के खासमहल परियोजना एक्साभेशन रेस्ट सेल्टर में 31 अगस्त को मजदूर चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ बीएंडके (B&K) क्षेत्रीय कमिटी के सभी पदाधिकारी व कार्यकारिणी समिति के लोग शामिल हुए।
आयोजित मजदूर चौपाल के अवसर पर युनियन के केंद्रीय महामंत्री रामेश्वर सिंह फौजी को गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। बैठक में राकोमसं राष्ट्रीय महामंत्री फौजी ने कहा कि 1990 के दशक के बाद से श्रमिक संगठनों की कार्य संस्कृति में क्रर्मिक ह्रास शुरू हो गया।
कुछ नेता श्रमिक संगठन की आड़ में ट्रेड करने लगे। कोयला लिफ्टिंग, रैक लोडिंग, ठेका आदि से ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने लगे। जिन्हें मोटरसाइकिल तक नहीं था, आज कई गाड़ियों और बंगलो के मालिक बन बैठे हैं।
हजारों करोड़ की प्रॉपर्टी बना ली है। उन्होंने कहा कि यहां के युवा बेरोजगारी और भुखमरी से परेशान उग्रवाद का दामन थाम लिया। आज के बदले परिवेश में श्रमिकों का शोषण साबित हो रहे हैं ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधि।
फौजी ने कहा कि कोयला मजदूरों को समस्याओं के समाधान के लिए संघ की यूनिट सहित हर स्तर के अध्यक्ष व सचिव अपनी-अपनी इकाइयों में ज्वलंत समस्याओं को लेकर प्रबंधन के साथ वार्ता करें। राकोमसं अपनी पूरी ताकत और क्षमता के साथ मजदूरों की लड़ाई लड़ती रहेगी।
उन्होंने कहा कि मजदूरों के बीच जागरूकता अभियान चलाकर सीसीएल में भ्रष्टाचार का खात्मा किया जाएगा। कार्यक्रम को जोनल सचिव अर्जुन प्रसाद नोनिया, सचिव रफीक अंसारी, कैलाश महतो, बिनोद बिहारी महतो आदि ने मौजूद समस्याओं को विस्तार पूर्वक रखा।
मौके पर मजदूरों की कई समस्याओं को प्रबंधन से वार्ता कर ऑन द स्पॉट समाधान कराया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रीजनल अध्यक्ष अनिल सिंह और संचालन क्षेत्रीय सचिव रफीक अंसारी ने किया।
यहां उपरोक्त के अलावा प्रकाश कुमार, मंगल नोनिया, धनंजय रवानी, उमेश कुमार चौहान, शमशेर आलम, मोहम्मद मिनहाज, शहादत हुसैन, मोहम्मद मंसूर, राजू नायक, अनुज कुमार, दिनेश्वर महतो, हसमत अली, पंकज पांडेय, कमरुद्दीन अंसारी, पप्पू कुमार आदि उपस्थित थे।
210 total views, 1 views today