बेरमो कोयलांचल में हर्षोल्लास से मनाया गया रक्षाबंधन का त्योहार

एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल सावन महीने की पूर्णिमा को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है।

इसे लेकर 22 अगस्त को श्रावण मास की पूर्णिमा को पूरे देश सहित बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो कोयलांचल क्षेत्र में राखी का पर्व हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया।

रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई में रक्षासूत्र बांधकर उनकी खुशियों की कामना करती हैं और भाई उनकी रक्षा का संकल्प लेते हैं। भाई-बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक इस त्योहार में कई लोग व्रत रखते हैं।

इस दिन भाई अपनी बहनों को अपनी क्षमता के अनुसार तोहफे देते हैं। पूरे परिवार में चहल-पहल का माहौल रहता है। क्षेत्र के गोमियां, कथारा, जरीडीह बाजार, संडे बाजार, कुरपनीयां, सुभाषनगर, करगली, फुसरो बाजार, अंगवाली, पिछरी, तुपकाडीह, मकोली, नावाडीह आदि जगहों में बहनों ने अपने भाई की कलाई में राखी बांध कर आरती उतारी, और लंबी उम्र की कामना की।

वही क्षेत्र में महिलाएं भाई को राखी बांधने के लिए अपने मायके गयी। क्षेत्र की सभी सड़को में आने जाने वालों का तांता लगा रहा। लोग अपने अपने साधनों से भाई के घर पहुँचकर राखी बांधी और आशीर्वाद लिया।

 270 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *