एस.पी.सक्सेना/रामगढ़ (झारखंड)। फिट इंडिया मूवमेंट के तहत गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़ में जिम अधिष्ठापन करने के संबंध में 11 अगस्त को रामगढ़ जिला उपायुक्त माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान जिला खेल पदाधिकारी अविनेश कुमार त्रिपाठी (Avinesh Kumar Tripathi) द्वारा उपायुक्त (Deputy commissioner को जानकारी दी गई कि विभाग द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़ में चल रहे डे बोर्डिंग बालक फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र के तहत जिम का अधिष्ठापन किया जाना है।
इस संबंध में उपायुक्त ने जिला खेल पदाधिकारी को गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय का निरीक्षण कर जिम अधिष्ठापन हेतु सबसे उपयुक्त जगह चिन्हित करने का निर्देश दिया।
रामगढ़ जिला के हद में सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रह रहे प्रतिभावान खिलाड़ियों के विकास हेतु उपायुक्त ने कार्यालय कक्ष में बैठक के दौरान जिला खेल पदाधिकारी को सभी प्रखंडों में स्थित आवासीय विद्यालयों, अन्य विद्यालयों का निरीक्षण करने एवं उनमें विभिन्न खेलों के प्रशिक्षण हेतु डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र खोंलने के संबंध में विभाग को प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त, जिला कल्याण पदाधिकारी, नजारत उप समाहर्ता, क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।
435 total views, 2 views today