फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में जरीडीह के प्रखंड विकास पदाधिकारी उज्वल कुमार सोरेन ने 7 अगस्त को कांफ्रेंस के दौरान कहा कि नये प्रखंड-अंचल मुख्यालय सुसज्जित रूप से बनाकर तैयार कर दिया गया है। भवन निर्माण ठीकेदारों के द्वारा अथवा विभाग द्वारा डीप बोरिंग का काम ही नहीं कराया गया है।
बीडीओ (BDO) ने कहा कि करोड़ों रुपए खर्च कर बनाये गये प्रखंड- अंचल मुख्यालय भवन बेकार -सा हो गया है। इसकी सूचना बार-बार विभाग के अधिकारियों सहित उपायुक्त बोकारो, उप विकास आयुक्त बोकारो को दी गई है।
अधिकारियों के साकारात्मक पहल नहीं किये जाने के कारण नव निर्मित भवन का उद्घाटन संभव नहीं हो रहा है। बीडीओ सोरेन ने कहा कि इस भवन को पूरी तरह से चालू किया जाना जरूरी है।
क्षेत्र के ग्रामीणों ने कहा कि सरकार के द्वारा राशि का बंदरबांट करने के लिए ठीकेदारों के द्वारा आधे-अधूरे काम कराकर निर्माण कार्य को छोड़ दिया जाता है। जिस कारण नये निर्मित भवन चालू होने के पूर्व ही सफेद हाथी के तरह शोभा की वस्तु बनकर अवशेष रह जाता है।
जरीडीह प्रखंड – अंचल मुख्यालय के नये निर्मित भवन में डीप बोरिंग कराकर शीध्र उद्घाटन करने की मांग जरीडीह प्रखंड के रहिवासियों ने उपायुक्त बोकारो, उप विकास आयुक्त बोकारो सहित मुख्यमंत्री झारखंड सरकार से की है।
201 total views, 2 views today