मृत्युंजय कुमार/उजियारपुर (समस्तीपुर)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के आधारपुर में खूनी खेल उपमुखिया के द्वारा उस वक्त खेला गया जब पानी बहाव को लेकर विवाद हुआ। घटना में एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गयी।
बता दें कि आधारपुर पंचायत के उप मुखिया हसनैन खान ने एक ग्रामीण को गोली मारकर हत्या कर दिया। गांव के युवक श्रवण कुमार की हत्या के बाद पूरा ग्रामीण आक्रोशित हो गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने उपमुखिया के घर पर हमला बोलकर उसके घर दुकान व मारुति कार को आग के हवाले कर दिया।
वही उपमुखिया की पत्नी पुत्र व पुत्री को भी भीड़ ने अपना निशाना बनाया। जिसमें उपमुखिया की पत्नी की मौत हो गई।
भीड़ इतना उग्र था कि मौके पर पहुंची पुलिस भी मूक दर्शक बनी रही है। घण्टो बाद चार थाना की पुलिस व डीएम, एसपी सहित तमाम जिला के आला अधिकारी मौके पर कैम्प कर रही है। वही महौल सामान्य होने के बाद पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को सदर अस्पताल भेज दिया। जबकि उपमुखिया के पुत्र व पुत्री को पुलिस किसी तरह उसकी जान बचाकर सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां एक कि हालत नाजुक देख रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव व्याप्त है।
350 total views, 2 views today