प्रहरी संवाददाता/वैशाली (बिहार)। वैशाली जिला (Vaishali district) के हद में लालगंज प्रखंड के रेपुरा गांव में स्थित अर्धनारीश्वर महादेव मंदिर के गुम्बद पर बीते 14 जून की रात्रि बज्रपात होने से गुम्बज पर लगा त्रिशूल और कलश क्षतिग्रस्त हो गया। हालाकि मंदिर पूरी तरह सुरक्षित है।
जानकारी के अनुसार बज्रपात के बाद प्रति दिन की भांति 15 जून को भी उक्त मंदिर में पूजा पाठ की गई। बज्रपात की विपदा से सुरक्षित रखने की बात कहते हुए स्थानीय रहिवासियों ने पूरी भक्तिभाव से मंदिर में पूजा करने में तल्लीन दिखे। अर्धनारीश्वर महादेव मंदिर के पुजारी अमरकांत तिवारी के अनुसार बज्रपात की घटना के बाद से भगवान भोलेनाथ के प्रति लोगों की आस्था और भी अधिक जुड़ गई है। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो बीती रात करीब 9 बजे मंदिर के गुम्बद पर ठनका गिरा था। जिसे भोलेनाथ ने अपने ऊपर लेकर पूरे गाँव को बचा लिया है। इस घटना की खबर फैलते हीं अहले सुबह से हीं मंदिर परिसर में देखने वाले दर्शनार्थियों की भीड़ जुट गयी।
662 total views, 2 views today