संतोष कुमार/वैशाली (हाजीपुर)। वैशाली जिला (Vaishali district) मुख्यालय हाजीपुर शहर के जौहरी बाजार में पुरानी गंडक पुल रोड स्थित डॉ एस पी चन्द्रा (Doctor SP Chandra) हार्ट क्लीनिक एंड हॉस्पिटल में आगामी 20 जून को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें एनएमसीएच गया के एक्स सीनियर रेजिडेंट सह हृदय एवं मधुमेह रोग विशेषज्ञ डाक्टर एसपी चन्द्रा की टीम मौजूद रहेगी।
जानकारी के अनुसार उक्त जांच शिविर में पहुंचने वाले जरूरतमंद रोगियों में दवा का वितरण निःशुल्क किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए अस्पताल के कर्मचारी ने बताया वहां शिविर में निःशुल्क दवा वितरण के अलावा हीमोग्लोबिन जांच, यूरिक एसिड जांच, जरूरत के अनुसार ईसीजी के साथ साथ बीपी और सुगर की भी जांच मुफ्त में किया जाएगा। डॉ चंद्रा के हवाले से बताया गया कि अधिक से अधिक रोगी वहां पहुंचकर सुविधा निदान का लाभ उठाएं। ताकि एक स्वस्थ्य समाज के निर्माण की दिशा में और एक कदम बढ़ाया जा सके।
270 total views, 1 views today