एस.पी.सक्सेना/बोकारो। 45 प्लस टीकाकरण को गति देने के लिए बोकारो जिला उपायुक्त राजेश सिंह (Bokaro district Deputy Commissioner Rajesh Singh) के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की कंचन कुमारी एवं पवन कुमार के नेतृत्व में टीकाकरण एवं कोरोना जांच टीम 7 जून को तीन टीम जिले के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड एवं अन्य भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर पहुँचकर टीकाकरण एवं कोरोना जांच किया। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा रेलवे स्टेशन से आने जाने वाले लोगों का रैट एंटीजन किट से कोरोना जांच किया गया। जांच में सभी व्यक्ति निगेटिव पाये गए। साथ ही वैक्सीनेशन टीम द्वारा रेलवे स्टेशन पर 90 एवं अन्य स्थानों पर 100 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। साथ हीं सभी लोगों को टीका लेने के लिए प्रेरित भी किया गया। टीका लगवाने के बाद लाभुकों के चेहरे पर खुशी साफ दिख रही थी। टीकाकरण के बाद आधा घंटा अवलोकन कक्ष में बिताने के बाद बाहर निकले लाभुकों ने कहा कि कोविड-19 का टीका लगाने का वह पल उनके जीवन का अनमोल पल रहा।
वैक्सीनेशन को लेकर लोगों के मन में संशय और डर भी देखा जा रहा है। लोगों के डर और संशय को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर कई यात्रियों ने वैक्सीन लगवाने के बाद अपना अनुभव साझा किया। यात्रियों ने उन लोगों को यह संदेश दिया कि वैक्सीन से डरने की जरूरत नहीं है। यह बिल्कुल ही सही वैक्सीन है। एक रेल यात्री ने कहा कि टीका सामान्य इंजेक्शन जैसा अनुभव हुआ। इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है। बगैर डरे टीका लगाना चाहिए टीका का लाभ भविष्य में मिलेगा। दूसरे यात्री ने कहा कि टीका लगाने के साथ इसको लेकर भ्रांतियां दूर हो गई। हर किसी को टीका लगाना चाहिए। टीका का यह मतलब नहीं कि कोविड समाप्त हो गया। सावधानी बरतनी होगी।
209 total views, 2 views today