कोरोना से बचाव हेतु उपायुक्त ने किया जिलावासियों से अपील

कोविड टीकाकरण है सुरक्षित व कारगर, टीके से न घबराएं-उपायुक्त
कोरोना की चैन को छोड़ने हेतु टीका लेना अत्यंत आवश्यक है-उपायुक्त
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से पूरा विश्व प्रभावित है। वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने तथा संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के मद्देनजर जिला प्रशासन कृतसंकल्पित है। जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते फैलाव को नियंत्रित करने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के उद्देश्य से 4 जून को बोकारो जिला उपायुक्त राजेश सिंह ने जिलेवासियों से अपील किया। उन्होंने कहा कि सर्दी, खांसी, बुखार अथवा कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर अविलंब अपने निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपना कोविड जाँच कराये तथा खुद को सेल्फ़ आइसोलेट करने की अपील की, ताकि संक्रमण दूसरों तक नहीं पहुंचे। इस संबंध में उन्होंने कहा कि कोविड जाँच से न घबराएं, कोरोना संक्रमण से बचाव के निमित कोविड जाँच बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण का उत्परिवर्तित उपभेद (म्यूटेटेड स्ट्रेन) ज्यादा संक्रामक है। इससे बचाव के लिए समय पर कोरोना जाँच कराना बेहद महत्वपूर्ण है। इसके साथ ही कोरोना के लक्षण दिखने पर स्वयं को अन्य स्वस्थ व्यक्तियों से आईसोलेट करते हुए अपने घर पर ही रहकर स्वास्थ्य लाभ लें।
उपायुक्त राजेश सिंह ने कोरोना टेस्टिंग के प्रति फैलने वाले भ्रम, अफवाहों तथा भ्रांतियों पर विश्वास न करने की अपील की तथा आमजनों को सर्दी, खांसी, बुखार अथवा कोरोना के लक्षण दिखने पर अपने संबंधित प्रखंड प्रशासन को सूचित करने की सलाह दी। उन्होंने लोगों को निरंतर साबुन से हाथ धोने, सार्वजनिक स्थलों पर जाते वक्त मास्क एवं सैनेटाइजर का प्रयोग करने तथा अनावश्यक घरों से बाहर न निकलने की अपील किया। उन्होंने बताया कि माह अप्रैल से मई के बीच कोरोना के लक्षण पाए जाने वाले अधिकतम मरीजों ने समय पर अपना कोरोना जाँच कराते हुए होम आईसोलेशन में रहकर प्रारंभिक उपचार किया। समय पर कोरोना जाँच कराने तथा समय पर प्रारंभिक उपचार करने वाले ऐसे अधिकतर मरीज कोरोना से स्वस्थ हुए हैं।
उपायुक्त सिंह ने बताया कि टीकाकरण अभियान के तहत 5 जून को जिला के 81 सेंसर साइट पर टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा, जिसमें कोविशेल्ड का 65 सेंसर साइट एवं कोवैक्सिंन का 18 सेंसर साइट बनाया गया है। उक्त सभी साइटों पर 18 से 44 एवं 45 वर्ष से ऊपर वाले सभी नागरिकों को टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण के लिए 18 से 44 आयु वर्ग के लोग कोविल पोर्टल या आरोग्य सेतु एप पर पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण के उपरांत ही संबंधित सेंसर साइट पर आकर अपना टीकाकरण करा सकते हैं।
उपायुक्त सिंह ने कहा कि संक्रमण से बचाव के लिए 45 वर्ष से 60 वर्ष के सभी लाभार्थियों एवं 18 वर्ष से 44 वर्ष वाले लाभार्थियों के लिए चलाए जाने वाले टीकाकरण अभियान में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर अपना कोविड टीकाकरण सुनिश्चित करें। साथ ही आमजनों से बेझिझक, बेफिक्र एवं निर्भीक होकर टीका लगाने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि कोविड का टीका पूरी तरह से सुरक्षित व कारगर है। टीके के प्रति फैलने वाली भ्रांतियों पर भरोसा न करें। कोरोना संक्रमण से बचाव का एकमात्र उपाय टीकाकरण है। इसलिए अपने साथ-साथ अपने परिवारजनों, मित्रों, आसपास रहने वाले लोगों एवं आमजनों को टीकाकरण लेने हेतु प्रेरित करें।
उपायुक्त ने आमजनों को कोविड-19 से बचाव हेतु कोविड समुचित व्यवहार यथा मास्क पहनने, हाथ धोने तथा सामाजिक दूरी के नियमों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने कोविड-19 के चेन को तोड़ने में सरकार द्वारा जारी किए जाने वाले दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की।

 208 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *