ग्रामीण क्षेत्रों में जांच को लेकर सेविका, सहिया, शिक्षकों को मिला प्रशिक्षण

प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। झारखंड राज्य (Jharkhand State) के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्रों में जांच को सुलभ बनाने को लेकर पंचायतों में कार्यरत सेविका, सहिया व् शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी पेटरवार के पत्रांक 578/20 के आलोक में 21 मई को प्रखंड के सभी 23 पंचायतों के ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 जांच प्रक्रिया को सुलभ बनाने एवं समुचित उपचार तथा जागरूकता को प्रभावी बनाने को लेकर पंचायतों में आंगनवाड़ी स्तरीय ‘कोविड-19’ की जांच के लिए पंचायत सचिवालयों में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में आंगनवाड़ी सेविकाएं/सहायिका, सहिया सदस्य, स्कूली शिक्षकों व एसएचजी सदस्यों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक में बतौर उपस्थित एएनएम सुमन कुमारी (ANM Suman Kumari) द्वारा सबों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया। इस क्रम में अंगवाली उत्तरी पंचायत सचिवालय में सातो आंगनवाड़ी की सेविकाएं, कई सहायिका, सहिया में सुमित्रा देवी, उषा देवी, शिक्षकों में राधेकृष्ण रजवार, माधो नायक, दीपक कपरदार, निर्मल मिश्रा, रामचन्द्र, पंचायत सचिव दामोदर स्वरूप, रोसे वीरेंद्र महतो, सुरेश रविदास, जुगल रजवार आदि उपस्थित थे। वहीं अंगवाली दक्षिणी पंचायत के बारकेंदुवा स्थित सचिवालय में एएनएम प्रतिभा कुमारी ने बतौर मास्टर प्रशिक्षक सबों को कोविड रैपिड एंटीजेन टेस्ट के बारे में जानकारी दी।चलकरी उत्तरी पंचायत में एएनएम माधुरी कुमारी व समरी देवी, चलकरी दक्षिणी पंचायत के झुंझको में एएनएम धान लूसी, नेहा कुमारी, पिछरी उत्तरी पंचायत में एएनएम संजीता कुमारी एवं दक्षिणी पंचायत में एएनएम लक्ष्मी देवी आदि ने प्रशिक्षण दिया। प्रायः सभी पंचायतों में मुखिया व उनके प्रतिनिधि मौजूद थे।
इसके आलावा चांदो, मायापुर, उत्तासारा, चाम्पी, खेतको, घरवाटांड, कोह, चडगी, चिनियागढ़ा, बुंडू आदि पंचायतों में भी शिविर आयोजित कर टास्कफोर्स कमिटी के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया। सीएचसी पेटरवार के प्रभारी डाक्टर अल्वेल केरकेट्टा सभी प्रशिक्षक टीमों से रिपोर्ट प्राप्त किया।

 261 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *