ओएनजीसी प्लांट में बड़ा हादसा होने से टला

विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian Block) के हद में हजारी मोड़ स्थित ओएनजीसी प्लांट (ONGC Plant) में बड़ा हादसा होने से टल गया है। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।
जानकारी के अनुसार ओएनजीसी साइट किनारे खेतों में 27 अप्रैल को आग लगने से चिंगारियां इधर-उधर उड़ने लगी। आसपास सुखी झाडियां होने के कारण आग की लपटें तेज हो गई। आग की लपटें इतनी तेज थी की प्लांट में कार्यरत गार्डों के बीच अफरा तफरी मच गई। नियुक्त गार्ड राजेश रवि कुमार अपने सहयोगियों के साथ आग बुझाने का काम करते हुए अग्निशमन गाड़ी को भी इसकी सूचना दी। कुछ ही देर में अग्निशमन गाड़ी पहुंचकर आग बुझाते हुए किसी तरह आग पर काबू पाने का काम किया।
ओएनजीसी के स्थानीय सुरक्षा पदाधिकारी जनार्दन महतो ने नियुक्त सुरक्षा गार्डों के कार्यो की सराहना करते हुए कहा की गार्डों की तत्परता के कारण आग पर काबू पाया जा सका और लाखों रुपए की संपत्ति जलने से बच गई। सुरक्षा प्रभारी राजेश रवि ने बताया कि नियुक्त सुरक्षा गार्डों की सूझबूझ के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया।

 788 total views,  3 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *